Junior Instructor Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 नवंबर को कर दिए गए है. राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड (RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट और राज्य भर्ती पोर्टल पर अपलोड किये गए है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है.
Junior Instructor Admit Card 2024 Direct Link
सूचना: जूनियर इंस्ट्रक्टर एग्जाम डेट 16 से 18 नवंबर का एडमिट कार्ड 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया था. वहीं जूनियर इंस्ट्रक्टर एग्जाम डेट 19 और 20 नवंबर का एडमिट कार्ड 13 नवंबर को जारी हुआ है.
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) के अलावा एक अन्य पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अपने पास रखना होगा. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अपने पहचान पत्र में जो फोटो लगा हुआ है, वह तीन साल से ज्यादा पुराना न हो, यदि ऐसा हो तो अभ्यर्थी पहले से ही अपने पहचान पत्र में फोटो अपडेट करवा लें, ताकि प्रवेश पत्र में लगा फोटो और पहचान पत्र में लगा फोटो का सही मिलान हो सके.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा (Rajasthan Junior Instructor Exam) का आयोजन 16 नवंबर से 20 नवंबर के बीच होगा. कनिष्ठ अनुदेशक की यह भर्ती परीक्षा प्रत्येक दिन डबल शिफ्ट में करवाई जाएगी. 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होने वाली परीक्षा कंप्यूटर और ओएमआर शीट (CBT Cum OMR) के माध्यम से ली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि उक्त तिथि के बीच होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र कंप्यूटर में दिखाई देंगे, जबकि प्रश्न के उत्तर हेतु अभ्यर्थियों को ऑफलाइन ओएमआर शीट दी जाएगी. वहीं 19 नवंबर और 20 नवंबर को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी.
कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के आगे पांच विकल्प/गोले दिए जाएंगे, जिसमें पहले चार चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित होंगे, जबकि पांचवां विकल्प/गोला-E अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर/उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु पहले चार चार विकल्प/गोला- A, B, C और D में से किसी एक को नीले बॉल पॉइंट पेन से गहरा भरना होगा. वहीं अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता हो तो, उसे पांचवां विकल्प/गोला-E को गहरा करना अनिवार्य है. यदि पांचों विकल्प में से कोई भी विकल्प/गोले को गहरा नहीं गया तो, उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काट लिया जाएगा.
Kanishth Anudeshak Exam Schedule 2024 (MD,CL/IT,ES,RAC)

RSMSSB Junior Instructor Exam Date and Time (WCS,Elec,ED,Fit)

Rajasthan Kanishth Anudeshak Admit Card 2024 Official Website
- राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट- www.rsmssb.rajasthan.gov.in, www.rssb.rajasthan.gov.in
- राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in
Kanishth Anudeshak Admit Card 2024 Kaise Download Kare? How to Download Junior Instructor Admit Card 2024
- कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in जाना होगा.
- होम पेज पर ‘Admit Card’ का ऑप्शन चुनें.
- फिर Direct Recruitment of Junior Instructor-2024 पर क्लिक करें.
- उसके बाद Get Admit Card पर क्लिक करें.
- अगले पेज में अपना एप्लीकेशन नबंर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे Print पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Post Details
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती कुल 2 हजार 500 पदों पर की जाएगी. यह कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती अलग-अलग ट्रेड्स के लिए होगी.
RSSB Junior Instructor Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Form Date | 07 March to 11 April 2024 |
Admit Card Release Date | 11 November 2024 |
Exam Date (1st Phase) | 16 November to 20 November 2024 |
Exam Date (2nd Phase) | 04 January to 10 04 January 2025 |
RSSB Junior Instructor Admit Card 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Link-1 |
Link-2 | |
Official Notification | PDF Download |
PDF Download | |
Exam Schedule 2024 | PDF Download |
PDF Download | |
Admit Card Download | Click Here |
Admit Card Notice (16 to 18 November 2024) | PDF Download |
Admit Card Notice (19 to 20 November 2024) | PDF Download |
Questions About RSMSSB Junior Instructor Admit Card 2024
Ans. कनिष्ठ अनुदेशक एग्जाम डेट 16 से 18 नवंबर का एडमिट कार्ड 11 नवंबर को जारी कर दिया गया था. वहीं कनिष्ठ अनुदेशक एग्जाम डेट 19 और नवंबर का एडमिट कार्ड 13 नवंबर को जारी हुआ है.
Ans. कनिष्ठ अनुदेशक एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in या राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in से यहां बताए गए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर पाएंगे.