MP ITI TO Answer Key 2024 Download: यहां से एमपी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर की आंसर की निकालें

MP ITI Training Officer Answer Key 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आज 14 अक्टूबर 2024 को आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर की अधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर आंसर की एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी हुई है. आपकी सुविधा के लिए आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

MP ITI TO Answer Key 2024 Direct Link

मध्य प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा 2024 का आयोजन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक किया गया था. ट्रेनिंग ऑफिसर एग्जाम दो पाली में प्रत्येक दिन संपन्न हुआ था. पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे तक था, जबकि द्वितीय पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का था.

एमपी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर की आंसर की पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए प्रति आपत्ति 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

MP ITI TO Answer Key 2024 Kaise Download Kare ? How To Download MP ITI TO Answer Key 2024

  1. एमपी आईटीआई टीओ आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Hindi या English सेलेक्ट कर MP ITI TO Answer Key पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या और टीएसी कोड डालकर लॉग इन करें.
  4. स्क्रीन पर एमपी आईटीआई टीओ आंसर की ओपन हो जाएगी.
  5. Print पर क्लिक करके आंसर की डाउनलोड कर लें.

MP ITI TO Recruitment 2024 Details

मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण अधिकारीयों के कुल 450 पदों पर भर्ती हो रही है. इसमें फिटर के 70, वेल्डर के 82, इलेक्ट्रीशियन के 60, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 70, टर्नर के 20, मशीनिष्ट कम्पोजिट के 16, डीजल मैकेनिक के 20, मोटर मैकेनिक के 50, सर्वेयर के 8, स्टेनो हिंदी के 16, सामाजिक अध्ययन के 22 और मेंटेनेंस मैकेनिक के 16 पद है.

MP ITI TO Recruitment 2024
Post Name No. of Post
फिटर 70
वेल्डर 82
इलेक्ट्रीशियन 60
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 70
टर्नर 20
मशीनिष्ट कम्पोजिट 16
डीजल मैकेनिक 20
मोटर मैकेनिक 50
सर्वेयर 8
स्टेनो हिंदी 16
सामाजिक अध्ययन 22
मेंटेनेंस मैकेनिक 16
Total 450

MP ITI TO Recruitment 2024 Selection Process

एमपी आईटीआई टीओ भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. फर्स्ट स्टेज में लिखित परीक्षा 100 अंक की हो चुकी है, सेकंड स्टेज में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

  • Stage I: Written Exam
  • Stage II: Document Verification

MP ITI TO Answer Key 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 09-08-2024
Application Last Date 23-08-2024
Exam Date 30 September To 10 October 2024
Admit Card Release Date 23-09-2024
Answer Key Release Date 14-10-2024

MP ITI TO Answer Key 2024 Important Links

Important Dates
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About MP ITI TO Answer Key 2024

Q. एमपी आईटीआई टीओ आंसर की 2024 कब आएगी ?

Ans. एमपी आईटीआई टीओ आंसर की आज 14 अक्टूबर 2024 को जारी हो गई है.

Q. एमपी आईटीआई टीओ आंसर की 2024 कैसे देखें ?

Ans. एमपी आईटीआई टीओ आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment