Rajasthan ITI Seat Allotment Result 2024: कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान और प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, जोधपुर द्वारा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानि आईटीआई कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन करनें वाले अभ्यर्थी सीट अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. सीट अलॉटमेंट का यह इंतजार आज 24 जुलाई 2024 खत्म हो गया है. राजस्थान आईटीआई की प्रथम सीट आवंटन लिस्ट आज 24 जुलाई 2024 को घोषित हो गई है. आपकी सुविधा के लिए सीट अलॉटमेंट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
Rajasthan ITI Seat Allotment 2024 Direct Link
राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट का प्रकाशन ऑफिसियल वेबसाइट- hteapp.hte.rajasthan.gov.in पर किया गया है. सीट अलॉटमेंट को कैंडिडेट्स एप्लीकेशन आईडी तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है. सीट अलॉटमेंट को चेक करनें के लिए जरुरी एप्लीकेशन आईडी कैंडिडेट्स को अपने आवेदन फॉर्म से प्राप्त हो जाएगी.
राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट से पूर्व 16 जुलाई 2024 को मेरिट लिस्ट जारी हुई थी, जो कि अस्थाई थी. आज 24 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट यानि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हुई है. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट्स की जनरल रैंक और कैटेगरी रैंक लिखी हुई थी.
Rajasthan ITI Seat Allotment 2024 Overview
राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट में कैंडिडेट को आवंटित हुए कॉलेज का नाम तथा ट्रेड का नाम लिखा रहेगा. वहीं जनरल रैंक और कैटेगरी रैंक भी सीट अलॉटमेंट में अंकित होगी. इसके अलावा एप्लीकेशन नंबर, नाम और कैटेगरी लिखी होगी. स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करना होगा, तथा आवंटित हुए कॉलेज में जमा करवाना होगा.
Rajasthan ITI Seat Allotment 2024 Kaise Dekhe (How To Check Rajasthan ITI Seat Allotment 2024)
- राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट चेक करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- hteapp.hte.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिख रहें ‘अपना आवंटन जानें (Know Your Allotment)’ पर क्लिक करें.
- फिर एप्लीकेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Search पर प्रेस करें.
- स्क्रीन पर आईटीआई सीट अलॉटमेंट की जानकारी ओपन हो जाएगी.
- Download Allotment Letter पर क्लिक करकें सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें.
Rajasthan ITI 2024 Schedule
राजस्थान आईटीआई के आवेदन फॉर्म उम्मीदवारों ने 15 मई से 10 जुलाई 2024 तक भरें थे. आवेदन फॉर्म भरनें वाले विद्यार्थियों की अस्थाई मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को जारी हो गई थी. वहीं कॉलेजों द्वारा संस्थान प्रबंधन समिति (आई.एम.सी.) सीटों पर 19 व 20 जुलाई को स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया था, जिसकें बाद प्रथम सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 24 जुलाई 2024 को जारी हुआ है.
फर्स्ट सीट अलॉटमेंट के बाद स्टूडेंट्स को आईटीआई फीस व मूल दस्तावेज के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग 25 से 31 जुलाई 2024 तक करनी होगी. कॉलेजों द्वारा एडमिशन लेनें वाले स्टूडेंट्स की सूचना 1 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.
जिन स्टूडेंट्स को प्रथम सीट अलॉटमेंट में आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना होंगा, वह अपवर्ड मूवमेंट के जरिए कॉलेज चेंज कर सकते है. अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया 25 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक चलेगी.
सेकंड सीट अलॉटमेंट और अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 7 अगस्त 2024 को रिलीज होगा. सेकंड सीट अलॉटमेंट की फीस और मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग करवानें की तिथि 7 से 13 अगस्त 2024 तक रहेगी. 14 अगस्त 2024 को इंटरनल स्लाइडिंग की प्रक्रिया आयोजित होगी. वहीं 2 सितंबर 2024 से आईटीआई की कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएगी. इसके अलावा कॉलेजों द्वारा एपीआई डाटा को 7 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा.

Rajasthan ITI Seat Allotment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 15-05-2024 |
Application Last Date | 10-07-2024 |
Provisional Merit List Release Date | 16-07-2024 |
1st Round Seat Allotment Release Date | 24-07-2024 |
1st Round Reporting Date | 24 To 31 July 2024 |
2nd Round Seat Allotment Release Date | 07-08-2024 |
2nd Round Reporting Date | 07 To 13 August 2024 |
Rajasthan ITI Seat Allotment 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Merit List Notice | Click Here |
Merit List | Click Here |
Seat Allotment | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan ITI Seat Allotment 2024
Ans. राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 24 जुलाई 2024 को जारी हो गया है.
Ans. राजस्थान आईटीआई सीट अलॉटमेंट ऑफिसियल वेबसाइट- hteapp.hte.rajasthan.gov.in से चेक करें.