Rajasthan BSTC Result 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा यानि बीएसटीसी के रिजल्ट का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. बीएसटीसी रिजल्ट 2024 का इंतजार 17 जुलाई 2024 को खत्म हो गया है. बीएसटीसी का रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर घोषित हुआ है. आपकी सुविधा के लिए बीएसटीसी रिजल्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने का टाइम निर्धारित कर दिया गया था. बीएसटीसी का रिजल्ट 17 जुलाई को सुबह 8 बजे रिलीज किया गया है. स्वयं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीएसटीसी का परिणाम अपने रंगबाड़ी स्थित आवास से जारी किया है.
बीएसटीसी रिजल्ट को परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर पाएंगे. रोल नंबर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड से प्राप्त हो जाएंगे.
BSTC Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check BSTC Result 2024)
- बीएसटीसी रिजल्ट 2024 चेक करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- predeledraj2024.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर Score Card ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर Proceed कर दें.
- स्क्रीन पर बीएसटीसी रिजल्ट 2024 ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करकें बीएसटीसी रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
BSTC Result 2024 Release Date & Time
बीएसटीसी रिजल्ट 2024 जारी होने का टाइम और डेट घोषित कर दी गई थी. शिक्षा मंत्री ने स्वयं बीएसटीसी रिजल्ट घोषित करनें की तिथि की जानकरी दी थी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा बीएसटीसी का रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को जारी किया गया है. बीएसटीसी का रिजल्ट सवेरे 8 बजे रिलीज हुआ है.
BSTC Result 2024 Overview
बीएसटीसी रिजल्ट स्कोर कार्ड के रूप में रहेगा, जिसमें कैंडिडेट को प्राप्त कुल अंक लिखें रहेंगे. इसके अलावा मेंटल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्युड और लैंग्वेज एबिलिटी में प्राप्त कुल अंक भी लिखें रहेंगे. वहीं रिजल्ट यानि स्कोर कार्ड में ही काउंसलिंग सीरियल नंबर भी अंकित रहेगा. इन सबके अलावा कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर इत्यादि पर्सनल जानकारी स्कोर कार्ड में लिखी होगी.
BSTC Exam 2024 Schedule
बीएसटीसी 2024 की परीक्षा 30 जून 2024 को दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक हुई थी. इस परीक्षा में शामिल होनें के लिए 11 मई से 4 जून 2024 तक आवेदन फॉर्म अभ्यर्थियों ने भरा था. परीक्षा का एडमिट कार्ड 24 जून को रिलीज किया गया था. वहीं ऑफिसियल आंसर की 5 जुलाई को जारी हुई थी.
आंसर की पर कैंडिडेट्स ने 5 से 7 जुलाई 2024 तक आपत्तियां दर्ज कराई थी. आपत्तियों का निस्तारण करनें के बाद फाइनल आंसर की 11 जुलाई 2024 को जारी की गई थी. अब 17 जुलाई 2024 को बीएसटीसी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है.
BSTC 2024 Exam Pattern
राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा में 200 प्रश्न 600 मार्क्स के पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का था. एग्जाम पेपर में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान जनरल अवेयरनेस और टीचिंग एप्टीट्युड के 50-50 प्रश्न 150-150 अंक के पूछे गए थे. वहीं इंग्लिश के 20 प्रश्न 60 अंक के तथा हिंदी या संस्कृत के 30 प्रश्न 90 अंक के पेपर में थे.
बीएसटीसी पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इस पेपर को हल करनें के लिए 3 घंटे का समय हर कैंडिडेट को मिला था.
- Exam Mode: Offline (OMR Based)
- Exam Type: Objective (MCQs)
- Total Questions: 200
- Total Marks: 600
- Time Duration: 03 Hours
- Negative Marking: No
Exam Pattern | ||
Subject | No. of Questions | No. of Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Rajasthan General Awareness | 50 | 150 |
Teaching Aptitude | 50 | 150 |
English | 20 | 60 |
Hindi/ Sanskrit | 30 | 90 |
Total | 200 | 600 |
BSTC 2024 Selection Process
बीएसटीसी 2024 के जरिए 2 वर्षीय प्री टीचर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेनें के लिए 2 चरण में चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 600 अंकों की संपन्न हो चुकी है. द्वितीय चरण में काउंसलिंग की प्रकिया आयोजित होगी, जिसमें परीक्षा में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स भाग लेंगे.
- Stage 1: Written Exam
- Stage 2: Counselling
BSTC Result 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 11-05-2024 |
Application Last Date | 04-06-2024 |
Correction Date | 11 To 13 July 2024 |
Admit Card Release Date | 24-06-2024 |
Exam Date | 30-06-2024 |
Answer Key Release Date | 05-07-2024 |
Final Answer Key Release Date | 11-07-2024 |
Result Release Date | 17-07-2024 |
Result Timing | 08.00 AM |
BSTC Result 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Find Form Number | Click Here |
Result | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About BSTC Result 2024
Ans. बीएसटीसी रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजे जारी हुआ है.
Ans. बीएसटीसी रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in से देखें.