वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022: जानें- योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि सबकुछ हिंदी में

agniveer airforce form apply online: अग्निपथ वायु सेना भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. air force agniveer recruitment 2022 की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई जा रही है. अगर आप भी air force agniveer recruitment 2022 online apply करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा.

Air Force Agniveer Recruitment 2022 Online Apply

Agniveer Airforce Form Apply: भारत सरकार की अग्निपथ योजना 2022 के तहत अग्निवीर सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म (Indian Air Force Agniveer Form) शुरू कर दिए गए हैं. आपको बता दें कि Agniveer Airforce Notification 2022 जारी होने के बाद Agniveer Vayu Online Form की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी Agniveer Airforce Official Website- agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एयर फ़ोर्स ऑनलाइन फॉर्म 2022 भर सकते हैं.

Vayu Sena Agniveer Registration Start Date

air force online registration form: वायु सेना अग्निपथ योजना के ऑनलाइन फॉर्म 24 जून 2022 से शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि air force agniveer registration 2022 के लिए agniveer registration link 2022 जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी agniveer vayu registration online कर सकते हैं.

Agniveer Airforce Online Apply Last Date

agneepath air force form date: वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 तक किए जा सकते हैं. air force agneepath recruitment 2022 के तहत आवेदक ऑनलाइन फॉर्म 24 जून से 5 जुलाई 2022 के बीच भर सकता है.

Agniveer Airforce Form Fees

air force agniveer registration fees: अग्निबाण वायु सेना के रजिस्ट्रेशन फ़ीस की बात की जाए तो वायु सेना अग्निवीर आवेदन की शुल्क (air force agniveer online form fees) 250/- रुपए देने होंगे. agniveer air force application fees सभी वर्ग के लिए एक समान रहेगी.

Agniveer Recruitment 2022 Age Limit

agniveer air force age limit: वायु सेना अग्निवीर की आयु सीमा (agniveer apply age limit) 17.5 से 23 वर्ष तक निर्धारित की गई है. यानी एयर फोर्स अग्निवीर आवेदक की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष होनी जरूरी है. वहीं अधिकतम आयु 23 साल हों. तभी आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं.

Air Force Agniveer Height and Weight

air force agniveer height: अग्निवीर हाइट एंड वेट की बात करें तो एयर फोर्स अग्निवीर की कम से कम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है. वहीं agniveer weight limit आवेदक का वजन लंबाई के अनुपात ही होना चाहिए. इसके अलावा agniveer chest size सीना कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना जरूरी है.

अग्निवीर वायु सेना भर्ती 2022: Agniveer Air Force Eligibility

agniveer airforce qualification in hindi: वायु सेना में अग्निवीर की शैक्षणिक योग्यता यानी अग्निपथ वायु सेना पात्रता की बात की जाए तो आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी सब्जेक्ट में कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. या फिर आवेदनकर्ता के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा हों, या अभ्यर्थी द्वारा दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए.

Air Force Agniveer Selection Process (Agniveer Selection Process in Hindi)

1. ऑनलाइन परीक्षा

  • (A) विज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा होगी. जिसकी कुल अवधि 60 मिनट रहेगी. इस परीक्षा में 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी,  भौतिकी और गणित के सवाल पूछे जाएंगे.
  • (B) विज्ञान विषयों के अलावा एक और ऑनलाइन परीक्षा होगी. जिसकी कुल अवधि 45 मिनट रहेगी, इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम पर रिजनिंग और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे.
  • (C) विज्ञान विषयों को छोड़कर अन्य सब्जेक्ट की ऑनलाइन परीक्षा होगी. जिसकी कुल अवधि 85 मिनट रहेगी. इसमें 10+2 सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित तर्क और सामान्य जागरूकता (आरएजीए) के अनुसार अंग्रेजी, भौतिकी और गणित के सवाल पूछे जाएंगे.
  • (D) ऑनलाइन परीक्षा मार्किंग –
    • (i) प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा.
    • (ii) प्रयास न किए गए प्रश्न के लिए शून्य (0) अंक.
    • (iii) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

2. शारीरिक परीक्षण

3. चिकित्सकीय परिक्षण

Air Force Agniveer Recruitment 2022 Notification

vayu sena agniveer notification pdf download: इच्छुक अभ्यर्थी अग्निपथ वायु सेना की अधिसूचना (agneepath air force notification 2022) नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

👉🏽 Agneepath Scheme Airforce: Agneepath Vayu Notification यहां से डाउनलोड करें

Agneepath Air Force Vacancy 2022: Agniveer Salary Per Month Hindi

  • Agniveer Salary Package: वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 के तहत सर्विस के पहले साल प्रति महीना कुल 30,000 रुपए वेतन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है. इस मंथली वेतन से 9000 रुपए सेवा निधि कोष हेतु काटे जाएंगे. हर महीने सरकार भी सेवा निधि कोष के लिए 9000 रुपए जमा करवाएगी. इस कटौती के बाद अग्निवीर को प्रति माह 21,000 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे.
  • agniveer scheme salary details: सर्विस के दूसरे साल प्रति महीने का कुल वेतन 33,000 रुपए रहेगा. इसी साल भी प्रति महीने के वेतन से 9900 रुपए सेवा निधि कोष के लिए काटे जाएंगे. सरकार भी सेवा निधि कोष में हर महीने इतनी ही राशि जमा करवाएगी. अग्निवीर सैनिक को दूसरे साल में 23,100 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में मिलेंगे.
  • vayu sena agniveer salary in rupees: सर्विस के तीसरे साल कुल वेतन 36,500 रुपए प्रति माह रहेगा. इस साल सरकार प्रति महीने के वेतन से 10,950 रुपए सेवा निधि कोष हेतु काटेगी और इतनी ही राशि सरकार द्वारा भी सेवा निधि कोष में हर महीने जमा करवाई जाएगी. इस प्रकार तीसरे साल में अग्निवीर सैनिक को प्रति माह वेतन 25,550 रुपए मिलेंगे.
  • agniveer total salary: सर्विस के अंतिम वर्ष यानी चौथे साल अग्निवीर का कुल वेतन 40,000 रुपए प्रति माह हो जाएगा. इस साल वेतन से सेवा निधि कोष के लिए 12,000 रुपए प्रति माह कटेंगे. सरकार द्वारा भी 12,000 रुपए प्रति माह सेवा निधि कोष में जमा करवाए जाएंगे. चौथे साल में अग्निवीर को 28,000 रुपए वेतन प्रति माह दिए जाएंगे.
  • agniveer salary chart: इस प्रकार चार साल की नौकरी के बाद अग्निपथ सैनिक को सेवानिवृत्त होने पर कुल 11 लाख 71 हजार रुपए एकमुश्त दिए जायंगे.

agneepath form kaise bhare | agneepath form link | अग्निपथ योजना फॉर्म Online | अग्निपथ योजना में हाइट कितनी चाहिए | अग्निपथ योजना आर्मी हाइट लिमिट | अग्निपथ योजना आर्मी हाइट लिमिट | अग्निवीर आयु सीमा | अग्निवीर योजना योग्यता | agniveer army height and weight | अग्निपथ योजना योग्यता | अग्निपथ योजना का फॉर्म कैसे भरे | अग्निवीर हाइट लिमिट| agniveer form kaise bhare| agniveer application form 2022| agniveer application form date 2022| agniveer application last date |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment